Filmfare 2024: कार्तिक की दीवानगी में फैन ने तोड़ा बैरिकेड, मामले पर एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग और उनके अंदाज के लाखों लोग दीवाने हैं। इससे जुड़ा वाकया 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024' में भी देखने को मिला, जहां कार्तिक आर्यन के लिए फैन में इस कदर दीवानगी थी कि वे बैरिकेड तोड़कर उनसे मिलने के लिए आ गए। कार्तिक आर्यन का इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख बाकी लोग भी हैरान नजर आए। वहीं अब इस मामले पर खुद कार्तिक आर्यन ने भी रिएक्शन दिया है। बता दें कि कार्तिक आर्यन जल्द ही 'चंदू चैंपियन' मूवी में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके खाते में 'आशिकी 3' और 'भूल भुलैया 3' मूवी भी है।