बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री की कई हसीनाओं संग काम कर चुके हैं, जिसमें कियारा आडवाणी से लेकर तबू तक शामिल हैं। जल्द ही वह 'भूल भुलैया 3' में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। ऐसे में कार्तिक आर्यन से तृप्ति डिमरी ने पूछा कि उन्होंने अपनी फीमेल को-स्टार्स से अभी तक क्या सीखा है। इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि वे लोग बहुत मेहनत करती हैं, साथ ही एक्स्ट्रा एफर्ट्स देती हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, "उन्हें बहुत एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ती है, हम लोगों से ज्यादा। उनके लिए ये केवल लुक्स और टैलेंट की बात नहीं होती।"