Chandu Champion का 'सरफिरा' गाना हुआ आउट, कार्तिक के दमदार अंदाज ने जीता फैंस का दिल

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का सरफिरा गाना आउट हो गया है। फिल्म के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में कार्तिक की जर्नी को दिखाया गया है। गाना सोशल मीडिया पर आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। गाने के जबरदस्त लिरिक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर चंदू चैंपियन बनी है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का रोल निभाया है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।