बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। आखिरी बार कैटरीना कैफ को फिल्म 'टाइगर 3' में देखने का मौका मिला था। वहीं जल्द ही अब वह 'मेरी क्रिसमस' के साथ एक बार फिर से तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। लेकिन हाल ही में कैटरीना कैफ अपने एक वीडियो के लिए चर्चा में आ गईं। वीडियो में एक फैन कैटरीना कैफ से दुर्व्यवहार करती नजर आई, जिससे एक्ट्रेस का पारा भी सातवें आसमान पर चला गया। ऐसे में कैटरीना कैफ ने भी फैन की बदतमीजी का करारा जवाब दिया और सबके सामने उसे लताड़ लगाई। कैटरीना कैफ का ये अंदाज देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया है।