बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं अब जल्द ही कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आने वाली हैं। लेकिन रिलीज से पहले कैटरीना कैफ ने 'मेरी क्रिसमस' से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह 'मेरी क्रिसमस' के सेट से रोते-रोते घर पहुंची थीं। बता दें कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ये मूवी 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।