Katrina Kaif ने की सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री के गाने पार्टी फीवर की तारीफ, फैंस हुए खुश

सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री ने इंडस्ट्री में पार्टी फीवर गाने से डेब्यू किया है। अयान के साथ सिंगर पायल देव ने भी अपनी सुरिली आवाज का जादू बिखेरा है। अयान के इस गाने में सलमान खान ने कैमियो किया है। भाई पार्टी फीवर को जमकर एन्जॉय करते नजर आए। सलमान के बाद कैटरीना कैफ ने भी अयान के गाने की तारीफ की है। एक्ट्रेस को ये गाना काफी पसंद आया है। अयान अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं। अयान की बहन अलीजेह ने भी इसी साल फिल्म फर्रे से डेब्यू किया था। फिल्म में अलीजेह के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था।