खुशी कपूर और जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा का दूसरा गाना ' कौन किन्ना जरूरी सी' रिलीज हो गया है। यह एक सैड सॉन्ग है जिसे विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। गाने में खुशी और जुनैद के टूटे दिल की कहानी दिखाई गई है। गाने बहुत दर्दभरा है इसके साथ स्टार्स की ब्रेकअप स्टोरी भी दिल को छू रही है। गाने के लिरिक्स ध्रुव योगी ने दी है। यहां सुने लेटेस्ट सॉन्ग