Murshid Official Trailer: मुंबई के माफिया राज की कहानी दिखाती है 'मुर्शिद', कमाल का है ट्रेलर!

के के मेनन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मुर्शिद की रिलीज के साथ ही एक बार भी ओटीटी पर धमाका करने वाले हैं। इस सीरीज उन्हें एक गैंगस्टर के रोल में देखा जाएगा जिसे 'बॉम्बे का सुल्तान' भी कहा जाता है। सीरीज के मेकर्स ने 20 अगस्त को ZEE5 पर ऑफिशियल ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में मुंबई के माफिया राज की एक सच्चाई उजागर होती दिख रही हैं। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।