Keerthy Suresh और पति Antony Thattil ने शादी के बाद पहली बार मनाया पोंगल, एक-एक तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शादी के बाद पहला पोंगल त्योहार मनाया। एक्ट्रेस ने हाल ही में लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में शादी के बाद दोनों ने पहला त्योहार पोंगल साथ में मनाया। तस्वीरों में कीर्ति ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने कपल गोल्स देते हुए कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की। इन सब तस्वीरों को देख समंथा प्रभु खुद को कमेन्ट करने से रोक नहीं पाईं।