Khaali Botal: रिलीज के साथ ही 'खाली बोतल' ने मचाया तूफान, अभिषेक-आयशा की केमिस्ट्री ने जीता दिल
'बिग बॉस 17' के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार और कंटेस्टेंट आयशा खान का गाना 'खाली बोतल' रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यू-ट्यूब पर तूफान मचाकर रख दिया है। खास बात तो यह है कि अभिषेक कुमार और आयशा खान की केमिस्ट्री भी गाने में खूब पसंद की जा रही है। चंद घंटों पहले रिलीज हुआ अभिषेक कुमार का 'खाली बोतल' यू-ट्यूब पर आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को परंपरा टंडन ने गाया है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि अभिषेक कुमार और आयशा खान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited