खानजादी ने अभिषेक कुमार संग पिक्स की डिलीट, बेल मिलने के बाद पहली बार दिखे एल्विश यादव
टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बीते दिन सेलेब्स के लिए होली की पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में अभिषेक कुमार और खानजादी भी नजर आए थे। पार्टी से सामने आईं दोनों कई कोजी पिक्स ने इंटरनेट पर फैन्स का ध्यान खींचा। हालांकि खानजादी ने अब अभिषेक कुमार संग अपनी पिक्स को डिलीट कर दिया है। वहीं दूसरी ओर स्नेक वेनोम केस में एल्विश यादव को कोर्ट ने 14 की कस्टडी में भेज दिया था। बेल मिलने के बाद एल्विश यादव पहली बार गुजरात में होली पार्टी में दिखाई दिए।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited