टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शुरुआत छोटे पर्दे पर हो गई है। इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी जी जान लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इसकी शूटिंग महीनों पहले ही हो गई थी। वहीं अब 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विजेता का नाम भी लीक हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्टर गश्मीर महाजनी शो के विजेता बने हैं। वहीं दूसरी ओर निखिल पटेल ने लंबा-चौड़ा बयान जारी कर दलजीत कौर पर आरोप लगाया था। लेकिन अब दलजीत कौर ने भी निखिल पटेल को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने पति को भारत आकर पुलिस को जवाब देने के लिए भी कहा है।