Khudaya Song Out: अक्षय कुमार स्टारर का इमोशनल ट्रैक हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आए गाने के बोल

Khudaya Song Out: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और राधिका मदान की नई फिल्म 'सरफिरा' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। मेकर्स ने 27 जून के दिन अक्षय कुमार स्टारर के इमोशनल गान 'खुदाया' रिलीज कर दिया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के मनोज मुन्तशिर शुक्ला ने लिखे हैं। इस गाने को सागर भाटिया, नीति मोहन और सुहित अभ्यंकर ने मिलकर गाया है। अक्षय कुमार और राधिक्का मदान के अलावा फिल्म में परेश रावल, सीमा बिस्वास, आर. सरथ कुमार, सौरभ गोयल, कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम, इरावती हर्षे मायादेव, अनिल चरणजीत, प्रकाश बेलावाड़ी और राहुल वोहरा शामिल हैं।