Janhvi Kapoor को बहन खुशी कपूर ने बताया 'सिरदर्द', बचपन की फोटो शेयर कर दी बधाइयां

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। आज एक्ट्रेस का 27वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि बहन जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर खुशी कपूर ने भी पोस्ट शेयर की है और उनपर जमकर प्यार लुटाया है। खुशी कपूर ने अपनी बचपन की तस्वीरें साझा कर जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की बधाइयां दीं। हैरत की बात तो यह है कि खुशी कपूर ने जाह्नवी को 'सिरदर्द' भी बताया। उन्होंने बहन को बधाइयां देते हुए लिखा, "जन्मदिन की बधाइयां मेरी सबसे बड़ी चियरलीडर और सबसे बड़ी सिरदर्द।" बता दें कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited