Mr & Mrs Mahi की स्क्रीनिंग पर Khushi Kapoor ने रुमर्ड बॉयफरोएंड Vedang संग मारी एंट्री, दोनों ने की कपड़ों की ट्विनिंग
Khushi Kapoor-Vedang Raina: खुशी कपूर को हाल ही में बहन जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की स्क्रीनिंग में कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ ब्लैक ड्रेस में देखा गया था। इस जोड़ी के डेटिंग की खबरें तब अटकलें लगाई गईं जब उन्होंने जोया अख्तर की द आर्चीज़ में एक साथ काम किया था। हालांकि अभी तक दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन कई बार उन्हे स्पॉट किया है साथ में। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited