Khushi Trailer: रोमांस और ड्रामे से भरपूर है विजय देवराकोंडा और सामंथा की 'खुशी', धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
Khushi Trailer Out Now: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभू स्टारर 'खुशी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया है। विजय देवराकोंडा की 'खुशी' के ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की वादियों से होती है, जहां वह सामंथा रुथ प्रभू को देखकर अपना दिल हार बैठते हैं। फिल्म में विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभू अपने प्यार की खातिर परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके न मानने पर कोर्ट मैरिज कर बैठते हैं। यहीं से दोनों की असली कहानी की शुरुआत होती है। 'खुशी' के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह रोमांस और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर फिल्म है, जो दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन करने वाली है। खास बात तो यह है कि विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभू की 'खुशी' के ट्रेलर को दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। लोगों ने अभी से ही इसे 'ब्लॉकबस्टर' का टैग तक दे दिया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited