होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

अयान मुखर्जी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची कियारा आडवाणी, व्हाइट शर्ट में दिखा बेबी बंप

Kiara Advani Pyas Tribute to ayan mukherjee father: होली के दिन यानी 14 मार्च को फेमस फिल डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता ने अपनी अंतिम सांस ली। अयान के पिता एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर थे। ऐसे में हर कोई देब मुखर्जी के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है। होली के दिन शोक में डूबे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, जया बच्चन, करण जौहर, आशुतोष गोवरिकर और किरण राव जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए। इस बीच इन सेलेब्स के साथ कियारा आडवाणी भी अयान मुखर्जी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची। मातम के मौके पर एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी जिसमें बेबी बंप नजर आ रहा था। बता दें जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।