सासु मां को इम्प्रेस करने के लिए Kiara Advani ने बनाए गोलगप्पे, दिया पर्फ़ेक्ट बहू का टैग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने अपनी फ़ैमली के बारे में एक बेहद दिलचस्प बात बताई है। एक्ट्रेस से एक इंटर्व्यू में सवाल पूछा गया कि उनकी शादी में गोलगप्पें का स्टाल लगा था तब एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सासु मां को गोलगप्पे बहुत पसंद हैं। जब सिद्धार्थ की मां दिल्ली से मुंबई आई थी तब उन्होंने अपनी सासु मां को इम्प्रेस करने के लिए गोलगप्पे बनाए थे। जोकी उन्हें काफी पसंद आए थे वह अक्सर अपने घर पर गोलगप्पे बनाती रहती हैं।