KWK 8: सिद्धार्थ-कियारा को मेहमान बनाकर फंसाएंगे करण जौहर, उगलवाएंगे अनसुने किस्से

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अपने धमाकेदार शो 'कॉफी विद करण' के साथ दस्तक देने के लिए तैयार हैं। करण जौहर के शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसने लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करण जौहर ने 'कॉफी विद करण 8' के प्रोमो वीडियो में बताया था कि वह इस बार स्टार किड्स को नहीं बल्कि इंडस्ट्री के नए-नवेले जोड़ों को दावत देंगे। ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि बॉलीवुड के चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करण जौहर के शो के पहले मेहमान हो सकते हैं। बता दें कि उन्हें एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं अगर वे दोनों ही करण जौहर के शो में आते हैं तो फैंस को न केवल उनकी प्रेम कहानी के बारे में सुनने को मिलेगा, बल्कि कई अनसुने किस्से भी सबके सामने आएंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited