Kiara Advani ने शुरू की पहले करवा चौथ की तैयारी, हाथों पर सजाई सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी साल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का यह पहला करवाचौथ होगा, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए दोनों दिल्ली पहुंचे। खास बात तो यह है कि करवाचौथ के मौके पर कियारा आडवाणी ने अपने हाथ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी भी लगाई। हालांकि उन्होंने ज्यादा डिजाइन न बनवाकर हाथ पर केवल एक स्टार बनवाया। कियारा आडवाणी ने मेहंदी की झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की है। बता दें कि कियारा आडवाणी के अलावा शिल्पा सेट्टी, सोनाली सेहगल, और नताशा दलाल जैसे सितारे भी धूमधाम से करवा चौथ मना रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने तो अपनी सरगी की पहली झलक भी साझा की है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited