Killer Soup Trailer : मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की अपकमिंग सीरीज "किलर सूप" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 11 जनवरी 2024 को नेटफलिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज की कहानी क्राइम थ्रीलर है। इसमें मनोज और कोंकणा की धमाकेदार जोड़ी है जो गलती से किसी का मर्डर कर बैठते हैं। इस मर्डर को छिपाने के लिए वह क्या-क्या पापड़ बेलते हैं यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। कहानी दमदार है जिसमें आपको कदम-कदम पर सस्पेन्स दिखाई देगा।