King of Kotha: गैंस्टर बनकर एक्शन की आग लगाने आ गए दिलकर सलमान, ट्रेलर देख फटी रह जाएंगी आंखें

तमिल फ़िल्मों के बादशाह दिलकर रहमान एक बार फिर से बॉक्स ऑफ़िस पर छाने आ रहे हैं। इस बार सलमान रोमांटिक किरदार में नहीं बल्कि एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में दिलकर सलमान की फिल्म "king of kotha" का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे देखकर फैंस फिल्म की रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म में सलमान एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी कोठे की गलियों में पल रही गैंस्टर गैंग पर बनी है जिसमें दिलकर सलमान भरपूर एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म में शबीर कल्लाराक्कल, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, नायला ऊषा, चेंबन विनोद, शम्मी थिलाकन, सरन और अनिखा सुरेंद्रन जैसे कलाकार शामिल हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited