Kiran Rao ने लाल सिंह चड्ढा की विफलता पर तोड़ी चुप्पी, Aamir Khan के साथ डिवोर्स पर भी की बात

फिल्म निर्माता किरण राव इन दिनों फिल्म "लापता लेडिज "को जमकर प्रमोट कर रही है। हाल ही में ज़ूम के साथ बातचीत के दौरान किरण ने अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की। उन्होंने बेटे आजाद के बारे में बात करते हुए बताया कि उसकी और मेरी बान्डिंग बहुत खास है। इसी के साथ किरण ने आमिर खान के साथ अपना रिश्ता टूटने पर भी बात की, उन्होंने कहा कि चीज़े जब बहुत खराब हो जाती है तब उन्हें संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया का भी हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है। किरण ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता पर भी भी चुप्पी तोड़ी। यहां देखें किरण राव का पूरा इन्टरव्यू