कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पाराशार के डेटिंग की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में हैं। अब इस खबर पर कोंकणा के एक्स हसबैंड रणवीर शौरी ने रिएक्ट किया है। रणवीर ने दोनों की डेटिंग की खबरों को कंफर्म किया है। दरअसल एक शख्स ने ट्विटर पर रणवीर को ट्रोल करते हुए लिखा, कोंकणा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी की छोड़कर अच्छा किया और अमोल पाराशर को डेट करना उनका सबसे बेहतरीन कदम था। रणवीर को ट्रोलर को रिप्लाई देते हुए कहा, मैं इस बात से सहमत हूं कि कोंकणा ने मुझे छोड़कर ठीक किया। कोंकणा ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।