Kota Factory: Season 3 फिर से बचाने आ गए जीतू भैया, इस बार किसकी पार होगी नैया
एक और धमाकेदार सीजन लेकर आ गए हैं जीतू भैया। कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है। पहले दो सीजन की तरह ही वहीं किरदार हैं वहीं रोल है और वही कहानी है, लेकिन फर्क इतना है कि इनमें तगड़ा काम्पिटिशन है। कोटा के स्टूडेंट्स अब जीत की तैयारी कर रहे हैं जिसमें जीतू भैया उनकी नैया को पार लगाने वाले हैं। ट्रेलर को देखकर आपको पहले दो डीजन याद आने वाले हैं। यह 20 जून को नेटफलिक्स पर आ रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited