टीवी पर जल्द ही नया शो 'कृष्णा मोहिनी' रिलीज होने जा रहा है। शो में देबत्तमा साहा मुख्य किरदार में हैं। टेली टॉक के साथ देबत्तमा साहा ने अपने किरदार और आने वाले शो के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि यह शो मिला मैं खुद को लकी मानती हूं , इस शो की कहानी मुझे बेहद पसंद आई। उन्होंने अपने गले में बांसुरी का लॉकेट पहना है और हाथ में भी मोर पंख का टैटू है। यहां देखिए देबत्तमा साहा का पूरा इंटरव्यू