कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं और शाहिद इस फिल्म के होने का इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि शाहिद के साथ काम करना बहुत आसान है। उसके और मेरे बीच में केमिस्ट्री नेचुरल है। हमें कुछ भी दिखावा नहीं करना पड़ता है। फिल्म में शाहिद और कृति के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया था। फैंस इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।