बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई। एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी मां को याद किया। एक्ट्रेस हर साल की तरह इस बार भी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर गई थी। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी डेटिंग लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके और कबीर की डेटिंग की खबर महज अफवाह है। इन खबरों से ना सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवार पर भी असर पड़ता है। इन खबरों के वायरल होने के बाद मुजे अपने दोस्तो को सफाई देनी पड़ती है। मनीषा कोइराला ने अली फजल और ऋचा चड्ढा से मुलाकात की। एक्ट्रेस ने दोनों को बॉलीवुड का बेस्ट कपल बताया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ फोटो भी शेयर की है।