'अब तो बिग बॉस देखने के काबिल नहीं रहा' इस वजह से बिग बॉस को रिव्यू नहीं करते KRK

विवादित क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा है कि वह फिल्मों का रिव्यू बंद कर देंगे। केआरके बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। जूम टीवी से बातचीत में कमाल आर खान ने कहा, 'मैं बहुत पहले बिग बॉस का रिव्यू करता था, कई सीजन से मैंने नहीं किया। मैंने पिछले दो तीन सीजन से बिग बॉस देखा नहीं है। अब तो बिग बॉस ऐसा हो गया है कि देखने के भी काबिल नहीं रह गया है। जब हम थे तो वह अलग सीजन था। लड़कों का अलग कमरा था, लड़कियों का अलग कमरा था। सबके बाथरूम अलग थे। ऐसी मारपीट नहीं थी। उसके बाद एक दो सीजन ठीक थे। इसके बाद से बहुत ही खराब हो गया। अब मैं देख नहीं पाता हूं।'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited