विवादित क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा है कि वह फिल्मों का रिव्यू बंद कर देंगे। केआरके बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। जूम टीवी से बातचीत में कमाल आर खान ने कहा, 'मैं बहुत पहले बिग बॉस का रिव्यू करता था, कई सीजन से मैंने नहीं किया। मैंने पिछले दो तीन सीजन से बिग बॉस देखा नहीं है। अब तो बिग बॉस ऐसा हो गया है कि देखने के भी काबिल नहीं रह गया है। जब हम थे तो वह अलग सीजन था। लड़कों का अलग कमरा था, लड़कियों का अलग कमरा था। सबके बाथरूम अलग थे। ऐसी मारपीट नहीं थी। उसके बाद एक दो सीजन ठीक थे। इसके बाद से बहुत ही खराब हो गया। अब मैं देख नहीं पाता हूं।'