टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। वह 'बिग बॉस 13' में भी नजर आ चुकी हैं। खास बात तो यह है कि आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी को लेकर परिवार में खूब खुशी है। यहां तक कि कृष्णा अभिषेक ने भी आरती सिंह की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि आरती सिंह की शादी का पहला न्योता उनके मामा और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के पास जाएगा। बता दें कि आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। दोनों सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।