लापता लेडीज वाले Sparsh Shrivastava ने बताया क्या है उनका फेवरेट मील

लापता लेडिज फ़ेम स्पर्श श्रीवास्तव ने अपनी लाइफ के मजेदार किस्से हमारे साथ साझा किए। हमने उनसे पूछा की आपका फेवरेट चीट मील क्या है तब उन्होंने बताया 10 रुपए वाली चाइनीज भेल, उन्होंने अपनी फेवरेट बुक का नाम भी बताया। और वह इन दिनों जो गाना सबसे ज्यादा सुन रहे हैं वो है सफरनामा, इसी के साथ काफी मजेदार सवालों के जवाब भी दिए। देखें इस वीडियो में