Laughter Chefs 2 में मनाया जाएगा होली का त्योहार, सेट पर दिखा रुबिना समेत आने टीवी सेलेब्स का लुक

Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का मजेदार कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर राज कर रहा है। भरपूर एंटेरटेंमेंट के चलते शो टीआरपी लिस्ट में भी गदर काट रहा है। हर दिन शो में नए नए चैलेंज से टीवी स्टार्स को गुजरना पड़ता है। मेकर्स भी दर्शकों को शो से बांधे रखने के लिए तिगडम लगाते हैं। इस बीच सेट पर देखा गया कि सभी कलाकार होली एपिसोड शूट करने सेट पर पहुंचे। सभी ने येलो और व्हाइट कलर के कॉमबीनेशन में कपड़े पहने हुए थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited