Love Sex Aur Dhoka 2 : एकता कपूर की फिल्म में कूट-कूटकर भरा है अडल्ट कंटेन्ट, देखें कब रिलीज हो रही है फिल्म

एकता कपूर निर्देशित फिल्म 'लव सेक्स और धोखा पार्ट 2' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म का पहले वीडियो सामने आया है, जिसे मेकर्स ने पहला डोज के नाम से अपलोड किया है। फिल्म में भरपूर मात्रा में अडल्ट कंटेन्ट है जो केवल 18 प्लस के लिए बना है। फिल्म में बोनीता, अभिनव, तुषार कपूर, मौनी रॉय स्टार्स की लंबी टोली है। लव सेक्स और धोखा 19 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited