Loveyapa Ho Gaya: श्रीदेवी की बेटी और आमिर खान के बेटे ने साथ किया रोमांस, रिलीज हुआ 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक

जुनैद खान और खुशी कपूर, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक को आज रिलीज कर दिया गया है। जिससे फैंस के बीच इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। हालांकि इस लवयापा की रिलीज के बाद फैंस का मिक्स रिएक्शन सामने आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने टीजर या ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया है।