Loveyapa Trailer Out: फोन एक्सचेंज कर Gen-Z लव बर्ड के खुले राज, जुनैद खान-खुशी कपूर क्या अब करेंगे शादी?

Loveyapa Trailer Out: जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में Gen-Z लव बर्ड की कहानी नजर आ रही है, लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है, क्योंकि जब जुनैद खान और खुशी कपूर एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो खुशी कपूर के पिता यानी बानी के पिता ने एक बड़ी शर्त दोनों के सामने रख देती है। पिता की शर्त होती हैं कि दोनों लव बर्ड ने अपने-अपने फोन एक्सचेंज करें और उसके बाद डिसाइडर करें कि उन्हें शादी करनी है कि नहीं, लेकिन फोन बदलने के बाद दोनों के कई राज सामने आ रहे हैं। लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं आमिर खान ने मन्नत मांगी है की अगर फिल्म हिट होगी तो वे स्मोकिंग छोड़ देंगे।