Maati Se Bandhi Dor UPDATE: वैजू ने खोला परिवार के आगे जयकांत का कच्चा-चिट्ठा, राणा के लिए मार तमाचा

Maati Se Bandhi Dor UPDATE: ऋतुजा बगवे और अंकित गुप्ता स्टारर सीरियल 'माटी से बंधी डोर' में कल देखने को मिला था कि जयकांत ने राणा को जहर दिया था। ऐसे में राणा की जान खतरे में पड़ गई थी लेकिन वैजू की वजह से वो ठीक हो गया था। इस बीच वैजू ने भी राणा से अपने दिल की बात कही थी। आगे चलकर पुलिस के डर से जयकांत सबूत मिटाने की कोशिश करता है लेकिन वैजू उसे देख लेती है। सभी घरवालों को सच बताते हुए वैजू जयकांत को थप्पड़ तक मार देती है। बता दें जल्द ही कहानी में लीप आने वाला है जिसमें राणा और वैजू की शादीशुदा जिंदगी को जया विलेन बन आ लगाएगी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited