अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का पहला गाना 'माई' रिलीज हो गया है। यह एक देशभक्ति सॉन्ग है जिसमें बॉर्डर पर लड़ने वाले जवानों की जिंदगी को दिखाया गया है। गाने को बी प्राक ने आवाज दी है, इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और तनिष्क बागची ने इसे म्यूजिक दिया है। गाना बहुत दर्दभरा है जिसे सुनकर आपको 'तेरी मिट्टी' गाने जैसी वाइब मिलेगी। यहाँ सुने पूरा गाना