Madgaon Express Team Interview: मैडगांव एक्सप्रेस की टीम ने साझा किए मजेदार किस्से, देखें पूरा इंटरव्यू
मैडगांव एक्सप्रेस की टीम ने हाल ही में जूम के साथ खास बातचीत की। इस मौके पर कुणाल खेमू , नोरा फतेही और दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म को लेकर खुलकर बात की है। स्टार्स की टीम ने फिल्म की कहानी , इसकी तैयारी और सेट पर हुए मजेदार किस्से साझा किए। मिर्जापुर फ़ेम दिव्येंदु ने बताया कि मिर्जापुर सीरीज के बाद लोग मुझे डार्क किरदार करते हुए देखना चाहते थे लेकिन मैं ये चीज तोड़ना चाहता था और कुछ अलग करना चाहता था। वहीं नोरा ने बताया कि क्रैक में एक्शन करने के बाद मैडगांव में उन्होंने कॉमेडी भरा किरदार किया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited