माधुरी दीक्षित ने इस कारण मारी थी " हम साथ-साथ है" को लात

हम साथ-साथ हैं फिल्म को पूरे 24 साल हो गए हैं, इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें तब्बू का रोल ऑफर किए था लेकिन मैंने उस रोल के लिए मना कर दिया। इसकी खास वजह थी कि मैं ऑन स्क्रीन फिल्म में सलमान खान की भाभी का किरदार नहीं करना चाहती थी। लोग हम दोनों को एक लवर के तौर पर देखते हैं मैं नहीं चाहती थी ये हिट जोड़ी का नजरिया बदल जाए।