बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। लेकिन अभी हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम एक केस में आया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़े एक मामले में तलब किया है। एक्ट्रेस से इस केस को लेकर पूछताछ की जाएगी। आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग में तमन्ना भाटिया के साथ-साथ संजय दत्त का भी नाम सामने आया था। तमन्ना भाटिया के साथ-साथ महाराष्ट्र साइबर सेल ने संजय दत्त को पेश होने के लिए तलब किया है। संजय दत्त 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने वाले हैं।