Mahavatar Narshimha Teaser: महाअवतार नरसिंह के जीवन पर बनी थ्रीडी एनीमेटेड फिल्म का टीजर आ गया गया है। भगवान नरसिंह के अवतार पर बनी ये कहानी आपको उस दौर में ले जाएगी जब हिरण्यकश्यप के पाप का घड़ा भर गया था और उसे मारने के लिए भगवान विष्णु ने आधे मनुष्य आधे जानवर का रूप धारण किया था। फिल्म का टीजर सामने आ गया है, अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।