करण जौहर के सवाल पर महीप कपूर को आया गुस्सा, शालिनी पासी को लेकर डायरेक्टर ने किया था ये क्वेश्चन
'फैबुलस लाइव्स वर्सज द बॉलीवुड वाइव्स' एक ऐसा रियालिटी शो है, जो बॉलीवुड के अभिनेताओं की पत्नियों के जीवन को दिखाता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महीप कपूर को करण जौहर की बात पर गुस्सा आ रहा है। इस दौरान करण जौहर ने महीप कपूर से पूछा की शालिनी पासी को पॉपुलैरिटी मिलने पर आपको कैसा लग रहा है। इस पर महीप ने पहले तो करण को चुप रहने का इशारा किया। इसके महीप कपूर ने कहा-'आप मुझे अपनी बातों से सिरदर्द दे रहे हैं।'