Maidaan में कीर्ति सुरेश का पत्ता काटकर मेकर्स ने प्रियामणि को बनाया हीरोईन, जानें क्या थी वजह

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। अजय देवगन जल्द ही मूवी 'मैदान' में नजर आने वाले हैं जिसका टीजर भी रिलीज हो चुका है। अजय देवगन की इस फिल्म को बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म में पहले साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश कास्ट होने वाली थीं। वह मूवी में अजय देवगन की पत्नी का रोल अदा करतीं। लेकिन बाद में उन्हें एक्ट्रेस प्रियामणि से रिप्लेस कर दिया गया। खबरों की मानें तो खुद बोनी कपूर ने ही कीर्ति सुरेश को लेकर कहा कि वह 'मैदान' में अजय देवगन की पत्नी बनने के लिए बहुत छोटी हैं। अगर पर्दे पर वह बड़ी महिला का रोल अदा करती हैं तो उनके करियर पर असर पड़ सकता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited