Main ATAL Hoon: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी बन खूब जचे पंकज त्रिपाठी, दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी बनकर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक कमाल की लगी। बता दें कि पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited