Bigg Boss OTT 2 के मेकर्स ने Elvish Yadav संग किया धोखा, नहीं दी अब तक 25 लाख रूपए

Elvish Yadav Big Relevation on Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 ने इस बार काफी लोकप्रियता बटोरी थीं। इसी के साथ इस सीजन को पहली बार एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हो कर जीता था। ऐसे में अब उन्हें टीवी से लेकर बॉलीवुड तक काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है। अभी हाल ही में एल्विश शहनाज गिल के शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज' में खुलासा किया है की उनको अब तक सलमान खान के शो के मेकर्स ने जीती हुई राशी 25 लाख रूपए अब तक नहीं दी है। ऐसे में इस बात को सुन सब शौक हो गए हैं।