16 साल के बच्चे पर फूटा गुस्सा तो मलाइका अरोड़ा ने बताई सच्चाई, कहा 'मेरा वो इरादा नहीं था...'

शो के दौरान मलाइका एक 16 साल के लड़के पर भड़कती हुई नजर आईं। सिर्फ इतना ही नहीं मलाइका ने लड़के से उसकी मां का फोन नंबर तक मांग लिया। दरअसल नवीन शाह ऑडिशन देने मंच पर आता है लेकिन इस दौरान वो मलाइका अरोड़ा को देख अश्लील इशारे करने लगा। शायद उस पल, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है। मेरा वह इरादा नहीं था। मैं बस यह कहने जा रहा था कि तुम बहुत ज़्यादा कर रहे हो। तुम जो भी कर रहे हो, थोड़ा शांत हो जाओ। इतना कुछ करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम यहाँ बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं। तुम 16 साल के हो। हम गाते भी हैं। हम इसका मज़ाक भी उड़ाते हैं। हम गाने में थोड़ा ड्रामा भी करते हैं जो सब ठीक है। हम फ्लाइंग किस देते हैं। हम अपने होंठ भी काटते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited