मलाइका अरोड़ा का अभी हाल ही एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान मां से दूसरी शादी को लेकर सवाल करते हुए नजर आए। अब मलाइका अरोड़ा ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। मलाइका अरोड़ा ने कहा मैं इसका जवाब नहीं दे सकी और उन्होंने कहा मैं मिर्ची को खा लेती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अभी अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं। आपको बता दें कि अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अब फैंस इन इन दोनों की शादी की इंतजार है, लेकिन कपल ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।