'हड्डी तोड़नी चाहिए इसकी...' - Malaika Arora के शो में भड़कीं कॉमेडियन Bharti Singh

Bharti singh Support Malaika Arora Over Trolls: मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका का नया प्रोमो जारी किया गया है। इसबार मलाइका के साथ कॉमेडियन और उनकी दोस्त भारती सिंह नजर आने वाली हैं। शो में भारती उन लोगों को करारा जवाब देने वाली हैं जो आमतौर पर मलाइका को उनकी उम्र, पर्सनल लाइफ और काम को लेकर ट्रोल करते हैं। वीडियो की भारती कहती हैं, 'एक शो होना चाहिए, जिसने ट्रोल किया वो सामने बैठे होने चाहिए, ताकि सामने से उनकी बजा सके...। तुम क्या इनके बाप लगते हो क्या, वो जो मर्जी पहने... उनकी बॉडी है। कभी पतले लोगों पर बात, कभी मोटे लोगों पर बात करते हो.. तुम लोग वेले हो क्या? कोई काम नहीं करते क्या। इन लोगों की हड्डी तोड़नी चाहिए...।' मलाइका और भारती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited