Malaika Arora का फूटा 16 साल के लड़के पर गुस्सा, कहा 'मम्मी का नंबर दो मुझे...'

Malaika Arora Burst Anger on 16 Year Old Boy: ऑडिशन परफॉरमेंस के लिए स्टेज पर आए नवीन शाह के डां को देख मलाइका ने उन पर गुस्सा जाहिर किया। परफॉर्मेंस के बाद मलाइका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "प्लीज मुझे अपनी मां का फोन नंबर दो। तुम 16 साल के बच्चे हो। डांस करते हुए वह मेरी तरफ देख रहा है और आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस दे रहा है।" दरअसल मलाइका को इस लड़के की परफॉरमेंस के दौरान अनकम्फर्मेटबल महसूस कराया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited